सोनभद्र(रवि पांडेय)अटेवा पेंशन बचाओ मंच (आल टीचर्स एण्ड एम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन)ने रावर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद कुँवर छोटेलाल खरवार के आवास पर एक दिवसीय धरना दिया।
इस एक दिवसीय उपवास का मुख्य उद्देश्य नई पेंशन योजना को खत्म करके पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराने के लिए वर्तमान सोई हुई सरकार को जगाना है। उपवास का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य का कहना था कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए यह एक दिवसीय उपवास सांसद आवास के सामने दिया जा रहा है ताकि सांसद हमारी मांगो को प्रधानमंत्री तक पहुचाये और पुरानी पेंशन बहाली की मांग में सहोयग करे।
इस एक दिवसीय उपवास में शामिल मातृ शक्तियों का कहना है कि इस आंदोलन में कूद पड़ने से सरकार को सचेत हो जाना चाहिए । पुरानी पेंशन बहाली को पूरा करने के लिए 26 नवम्बर को संसद भवन के सामने 22 राज्यो के लगभग लाखो शिक्षकों , कर्मचारियों और अधिकारीयो द्वारा मार्च किया जाएगा।
वही सांसद छोटेलाल खरवार ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रधानमंत्री तक पहुचाने के साथ ही संसद में उठाया जाएगा और उम्मीद है की सरकार पुरानी पेंशन बहाली को जरूर पूरा करेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

