पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर रविवार की साढ़े पांच बजे सुबह जमतिहवा नाला पर ट्रक खराब होने से आवागमन बाधित हो गया जिससे हिन्डाल्को में कार्य करने वाले मजदूरों को काफी परेशानी उठाना पड़ा व रेनुकोट प्राइवेट डियूटी जाने वाले लोगो को बैरंग वापस अपने घर को आना पड़ा बीच सड़क पर ट्रक खराब होने से वाहनों की लंबी लाइन लग गयी मौके पर पहुचे म्योरपुर थाना के एसआई अफरोज आलम मय फोर्स पहुच लम्बी लगी ट्रको की लाइन को वनबे कर के गाड़ियों को जाम से निजात कराने के लिये डटे रहे एसआई अफरोज आलम ने बताया कि जमतिहवा नाला पर ठीक पुलिया पर ट्रक खराब होने आवागमन बाधित हो गयी है ट्रक कुशल मिस्त्री द्वारा बनाया जा रहा है जल्द दोनो तरफ से आवागमन सुचारू रूप से बाहाल कर दिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal