उज्जवला योजना के अंतर्गत मुक्त गैस का वितरण

विंडमगंज /सोनभद्र (प्रभात कुमार)विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत जामपानी में आज हरिहर इंडियन गैस एजेंसी के तत्वाधान में एलपीजी पंचायत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के द्वारा गांव के गरीब व अशिक्षित महिलाओं को धुआं से निजात पाने के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस का वितरण किया गया था

image

परंतु गांव के गरीब  पैसे के अभाव में ग्रामीण 14 केजी का टंकी नहीं भरवा पाने के कारण पुनः जंगल से लकड़ी काटकर घर परिवार को भोजन बनाने के दौरान निकलने वाली धुआं से हो रही बीमारियों  के मद्देनजर सरकार के मंशा के अनुरूप एलपीजी गैस जो 14 किलो का था उसे सुविधा के अनुसार एलपीजी कनेक्शन धारी कम पैसे में 14 केजी के सिलेंडर को 5 केजी में परिवर्तन करके गैस पर खाना पकाने हेतु सुविधा मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है ।को मौके पर मौजूद रमेश चंद एडवोकेट ने ग्राम से आए हुए दर्जनों महिलाओं को बताया इस दौरान गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे।

Translate »