गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पहाङी ग्रामीण अंचल के गरीब किसान इन दिनो जंगली जानवरों के उत्पात से अत्धिक परेशान है।नील गाय और जंगली सुअर रात के अन्धेरा मे किसानों के बोई फसल अरहर जिन्होरा व धान अत्यधिक नुकसान कर रहे है।
रात भर किसान जाग कर अपनी बोई फसल कि रखवाली कर रहे है।
शनिवार सुबह एक गरीब आदिवासी किसान शिवकुमार ३०वर्ष पुत्र बन्टू अगरिया मारकुन्डी कुशहीया काला पानी नाला के समीप अपनी बोई फसल अरहर की रखवाली कर रहा था कि सुबह ५ बजे के लगभग जंगली सुअर की एक झुण्ड किसान के खेत में प्रवेश कर गये ।इसी दौरान एक जंगली सुअर किसान पर धावा बोल दिया किसान को घायल करते हुए जंगली सुअर का झुण्ड फरार हो गया। घायल किसान के आवाज देने पास पङोस के किसान मौके पर पहुच कर घायल किसान को निजी चिकित्सालय इलाज हेतु ले गये ।किसान के बाया पैर जख्मी हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
