सोनभद्र। जिले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की बैठक सिंचाई डाक बंगला में सम्पन्न हुई । इस बैठक में पार्टी के मण्डल अध्यक्ष लालगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख जय सिंह ने जिले की गठित कमेटी के पदाधिकारियों का घोषणा किया।
जिसमे रमाशंकर यादव जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, लालवर्ती यादव प्रमुख महासचिव , बलवंत यादव महासचिव , राजन सिंह महासचिव , चन्द्र भूषण सिंह महासचिव , समसुदेवा खान और चंद्रशेखर विश्वकर्मा को भी महासचिव बनाया गया । कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह बघेल , सचिव मनोज कुमार पासवान, मैनुदीन खान , दिनेश कुमार पाण्डेय , मोहन यादव , अंकित कुमार कन्नौजिया, गोपाल सिंह यादव , दसई यादव , रामवृक्ष उर्फ बबलू यादव , धीरेंद्र कुमार साहनी , लालता प्रसाद यादव , रमाशंकर मौर्य , प्रवक्ता राजेश गोड को बनाया गया है।
इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा चेहरा शामिल नही है तो उनका कहना था कि चेहरा कोई बड़ा -छोटा नही होता । हमारी मेहनत और लगन से ही जनता सबसे बड़ा चेहरा है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव गरीब कार्यकर्ता के साथ खड़ा है न कि किसी दौलतमंद व्यक्ति के साथ है। प्रदेश में अभी जिला कमेटी का गठन करके घोषणा किया जा रहा है। सूबे की सरकार उन्हें बड़ा बंगला इसलिए आवंटित किया है क्योंकि वह एक बड़े नेता है जो कई बार मंत्री रह चुके है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव शुरू से ही हमारे मुखिया के साथ रहे है और आज भी हमारे साथ ही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


