इस हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ ने प्रेसवार्ता करके बताया कि चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष की हत्या सुबह के समय गोली मार कर की गई । जिसमें एक बदमाश को पकड गया है। जिसके पास से कंट्री मेड पिस्टल, कार्बाइन और चार खोखा बरामद हुआ है। अभी तक पुलिस जिस तथ्य पर पहुची है उसमें हत्या के तार बिहार और झारखंड से जुड़े है लेकिन परिजनों की मिली तहरीर के अनुसार हत्या व्यवसायिक कारणों से की गयी है जिसमे परिजनों ने दो नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ दिया है जिसे यथावत दर्ज किया गया है। पुलिस दोनो बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है जिसके लिए दो टीमो का गठन किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal