शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)शाहगंज राजवाहा नहर में पानी टेल तक नही पहुंच पाने से धान की फसल सुखती जा रहा है और किसान फसल बचाने को लेकर जुझते नजर आ रहे हैं।
वरिष्ठ किसान नेता लालजी तिवारी ने कहा कि सितम्बर के प्रथम सप्ताह से बरसात बंद है और शाहगंज,घोरावल राजवाहा के टेल को पानी अभी तक स्पर्श नही कर पाया है। जबकि विभिन्न ग्रामसभाओं के तालाब राजस्व अभिलेखों में सिंचाई हेतु अंकित होने के बावजूद ऐसे तालाबों को मछली पालन हेतु शासन के द्वारा पट्टा कर दिया गया है जिससे सिर्फ एक व्यक्ति को ही लाभ मिल पा रहा है। तालाब से सिचाई पर रोक लग जाने से फसल सुख जा रही हैं और संबंधित अधिकारी किसानो की व्यथा सुनने को तैयार नहीं है और नहर का पानी भी सिचाई के लिए नही मिल पा रहा है। जिससे सैकड़ों एकड धान की फसल सुखने के कगार पर है किसानो ने जिला प्रशासन से नहर चलाकर टेल तक पानी पहुंचने की माँग की है।