डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बारी में स्थित एक क्रेसर प्लांट पर नकाबपोश तीन लुटेरो ने अचानक धावा बोल दिया और मुंशी को मारपीटकर कैश बाक्स से 1लाख 54 हजार रूपये लुटकर फरार हो गये ।लूट कि घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया है।
बिल्ली मार्कुण्डी खनन क्षेत्र के बारी में स्थित चोपन स्टोन क्रेसर प्लांट पर मंगलवार कि रात्रि लगभग नौ बजे के दौरान तीन नकाबपोश लुटेरे पहुंचकर अचानक ही प्लांट पर मौजूद मुंशी सुरेन्द्र कुमार को लाठी डंडे से पीटने लगे और प्लांट कार्यालय के कैश बाक्स में रखा 1लाख 54 हजार रूपयो कि लूटकर वे भाग गये।घटना के सम्बंध में मुंशी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लुटेरो के जाने के बाद प्लांट मालिक प्रमोद अग्रवाल को घटना कि जानकारी दी जिसके बाद मालिक ने स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया ।लूट कि घटना से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रात भर लुटेरो कि तलाश में जुटी रही और कुछ लोगो को पूछताछ के लिए चौकी भी लाया गया है ।मुंशी ने बताया कि प्लांट पर एक और कर्मी दूसरे कमरे में था जिसे लुटेरो ने बाहर से कमरे की कुंडी बंद कर दी थी।घटना कि जानकारी पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर को मिलते ही वे बुधवार को क्रेसर प्लांट पर धमक गये और घँटो रहकर प्लांट मालिक व मुंशी से घटित घटना कि जानकारी ली ।लुटेरो के सम्बंध में आसपास के प्लांटो पर लगे सीसीटीबी को भी तलाशा जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
