@भीमकुमार
दुद्धी। स्थानीय मख्तब जब्बरिया स्कूल में बुद्धवार को आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान अध्यनरत बच्चों को निःशुल्क स्कूली बैग भी वितरित किया गया, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मख्तब के प्रबंधक फतेहमुहम्मद खान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अभिभावकों के अलावा नगर के गणमान्य व्यक्ति, स्टाफ व कमेटी के लोग मौजूद थे। बैठक में विद्यालय के पठन-पाठन गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए सुबह के समय आधे घंटे तिलावत को अनिवार्य करार कर दिया गया। बिना सूचना के गायब रहने वाले अध्यापकों का वेतन आहरण पर रोक लगाने का भी फैसला लिया गया। कमरों की दिक्कत को देखते हुए रिक्त पड़ी भूमि पर एस्बेस्टर शीट लगवाने के भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जामा मस्जिद के सदर मु. शमीम अंसारी, हाजी जाहिद हुसैन, कलीमुल्लाह खान, अकरम टेलर, सलीमुल्लाह खान, मु.शाहिद, टुन्नू खान, रशीद साह, उस्मान साह, सरफ़राज़ साह, जमील अहमद सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


