दुद्धी- कस्बे में देर शाम स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी सुनील विश्नोई व कोतवाल विनोद यादव ने अंग्रेजी शराब,देशी शराब, बीयर व सरकारी भांग दुकान का निरीक्षण कर दुकान से सम्बंधित कागजात लाइसेंस को देखा।स्टॉक व बिक्री रेट का सघनता से जाँच कर निर्देश दिया कि नगर में अपने निर्धारित समय पर ही दुकान खोले और कम उम्र के बच्चों को शराब न बेचे अगर ऐसे स्तिथि में पकड़े जाते है तो उचित कार्यवाई किया जाएगा। जिसके बाद नगर के प्रमुख मार्गों पर मार्च करते हुए कस्बे के भीतर भ्रामकतत्वों पर नजर रखी और कहा किसी भी तरह की गलती करने वालो को बक्सा नही जाएगा।
इस मौके पर स्थानीय एस आई रामबचन यादव,रामबिलास सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
