नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज चढा भ्रष्टाचार की भेट

शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) स्थानीय कस्बे से दो किमी० दुर स्थित जमगाँव मे संचालित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी व्यवस्था भष्टाचार की भेट चढती जा रही हैं। जिसके कारण ग्रामीणांचल के लोगों को इसका समुचित लाभ नही मिल पा रहा है। मालूम हो कि दस शय्या वाले इस चिकित्सालय में चार आईपीडी० व छह जननी बेड की व्यवस्था है इसके अलावा एक चिकित्सक,दो नर्स,फार्मासिस्ट व दो एम्बुलेंस आदि उपलब्ध है

image

बावजूद इसके ओपीडी नहीं है। क्ई क्षेत्रीय जनों की शिकायत है कि महिला रोगियों के साथ भेदभाव किया जाता है और प्रसव के लिए अच्छा खाशा शुल्क भी लिया जाता हैं। इस संदर्भ में चिकित्सक सौरभ सिंह से सेलफोन पर सम्पर्क करके पुछा गया तो उनका भी जबाब यही था कि मेरे संज्ञान में भी है किन्तु लिखित रूप से अब तक एक भी शिकायत नहीं मिला है। आगे डाक्टर सौरभ सिंह ने कहा कि “क्या कोई मर्डर हो गया है” लोग ले देकर काम करा लेते हैं जब कार्य नही बनता तो मुझसे शिकायत करते हैं। जो भी हो लाखों की ग्रामीणांचल वाले इलाके में एकमात्र सरकारी व्यवस्था के तहत संचालित उक्त अस्पताल को भ्रष्टाचार की चढती भेट से बचाने हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं उच्च्अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट होना आवश्यक है।

Translate »