50 ग्रामीण हुए लाभान्वित
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने सोमवार को स्थानीय घरौली कला एवं नंदगांव की गरीब महिलाओं एवं पुरूषों के बीच शाल का वितरण किया। लोगों को आगामी ठंड के मौसम में ठंड से निजात पाने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शाल का वितरण किया गया। निगाही कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित शाल वितरण कार्यक्रम से 50 ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का आयोजन सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती राधा चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से शाल का उचित इस्तेमाल करने की अपील की ताकि वे इसका लंबे समय तक उपयोग कर सकें एवं ठंड से निजात पा सकें। श्रीमती चौधरी ने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनीं तथा उन्हें सृष्टि महिला समिति द्वारा हरसंभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं श्रीमती शशि दुहान, श्रीमती रीना झा, श्रीमती माधवी मिश्रा, श्रीमती पूनम तिवारी, श्रीमती रक्सी मैथ्यू एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित थीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
