।
*रामजियावन गुप्ता*
— सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और पी ए सी बल हुई तैनात
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय एन टी पी सी में कर्मचारियों ने अपने मांगों के समर्थन में संयुक्त कामगार के बैनर तले तीन दिवसीय विरोध धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन परियोजना के स्वागत द्वार के समीप धरने पर बैठकर आक्रोश व्यक्त किया। संयुक्त कामगार समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि पूर्व में एन बी सी की हुई बैठकर के दौरान कर्मचारियों के हित में तय की गई बातो को एन टी पी सी प्रवन्धन ने अमल में नहीं लाया। जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलाने वाली सुबिधाओं में सौतेला व्यवहार दिखाई दे रहा है। इसके पूर्व सोमवार को कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर प्रवंधन के प्रति विरोध जताया। धरने पर मुख्यरूप से राम कुमार मिश्रा, आर बी सिंह,श्याम विहारी यादव, रामजी द्विवेदी, बी एस उपाध्याय, आर डी दुबे आदि के साथ साथ संयुक्त कामगार समिट के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरिश्चन्द सरोज के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन स्थल के आसपास पुलिस एवं पी एस सी बल की टुकड़ियाँ तैनात दिखीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
