*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद के रचनाकारों की गठित साहित्यिक संस्था रिहंद साहित्य मंच की एक आकस्मिक बैठक कर्मचारी कल्याण संघ के हाल में संपन्न हुई । उक्त बैठक में मंच के अध्यक्ष अभिषेक टंडन ने भारत के मशहूर शायर जनाब हासिम फिरोजाबादी के ऊपर हुए एसिड अटैक की घोर भर्त्सना की तथा इसे साहित्यकारों के ऊपर अटैक बताया ।
उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण कृत्य को समाज कभी माफ नहीं करेगा । इसके पश्चात रिहंद साहित्य मंच के महामंत्री मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 6 नवंबर को रिहंद में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में जनाब हासिम फिरोजाबादी को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि हासिम जी को शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो तथा वे 6 नवंबर को आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा में पधार कर ऐसे कृत्य करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दें तथा साहित्य जगत में अपना हौसला बरकरार रखें। इसी प्रकार संस्था के उपाध्यक्ष कौशलेश दूबे, सांस्कृतिक सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष रामजी द्विवेदी, लक्ष्मी नारायण पन्ना, डी एस त्रिपाठी एवं संयुक्त सचिव नरसिंह यादव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए इस अमानवीय कृत्य की निंदा की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal