शाहगंज में हर्षोल्लास के किया गया रावण दहन

शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)स्थानीय बाजार में दशहरा के पर्व पर बुराई,अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के प्रतीक दशानन (रावण) के पुतले का दहन किया गया।

image

शारदीय नवरात्रि के महीने में पंडालों मे माँ दुर्गा पूजा अर्चना करने के उपरांत दशमी तिथि को राजपुर रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से रावण का पुतला निकाला जाता है और बाजार में पुरानी गोदाम के पास राम और रावण सेना के बीच युद्ध कलाकारों के द्वारा किया जाता है

image

तत्पश्चात भगवान राम के द्वारा रावण का वध किया जाता है आज ही के दिन असत्य पर सत्य की विजय भगवान राम ने प्राप्त कर बुराई को समाप्त किया था। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे दशहरा देखने आते हैं। एस्एच्ओ शाहगंज बृजमोहन सरोज, चौकी प्रभारी मोहम्मद अशरद कास्टेबल उमाशंकर सिंह सहित पुलिस प्रसाशन सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं।

Translate »