शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)स्थानीय बाजार में दशहरा के पर्व पर बुराई,अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के प्रतीक दशानन (रावण) के पुतले का दहन किया गया।
शारदीय नवरात्रि के महीने में पंडालों मे माँ दुर्गा पूजा अर्चना करने के उपरांत दशमी तिथि को राजपुर रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से रावण का पुतला निकाला जाता है और बाजार में पुरानी गोदाम के पास राम और रावण सेना के बीच युद्ध कलाकारों के द्वारा किया जाता है
तत्पश्चात भगवान राम के द्वारा रावण का वध किया जाता है आज ही के दिन असत्य पर सत्य की विजय भगवान राम ने प्राप्त कर बुराई को समाप्त किया था। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे दशहरा देखने आते हैं। एस्एच्ओ शाहगंज बृजमोहन सरोज, चौकी प्रभारी मोहम्मद अशरद कास्टेबल उमाशंकर सिंह सहित पुलिस प्रसाशन सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

