लायंस क्लब द्वारा 40 वर्षो से किया जा रहा है रक्तदान

सोनभद्र(रवि पांडेय) लायन्स क्लब रावर्ट्सगंज द्वारा विगत 40 वर्षों में रक्तदान किया जा रहा है। आज  जिला संयुक्त अस्पताल के ब्लड बैंक में लायन्स क्लब के सदस्यों ने कुल 30 यूनिट रक्क्तदान किया। इस दौरान सदस्यों का कहना था कि रक्क्तदान करने से शरीर में नए खून का बनते है और इसके   संचार  में तेजी आती है ।

image

लायन्स क्लब पिछले 40 वर्षों से रक्क्तदान करता चला आ रहा है जो वर्ष में दो बार करता है। इसके साथ ही जिला संयुक्त अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा जब कभी आवश्यकता पड़ती है तो लायन्स क्लब के सदस्यों द्वारा रक्त दिया जाता है।

image

रक्क्तदान करने से ब्लाक के जरूरतमंदों को मदद मिलती है। विमल अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष नवरात्र में लायंस क्लब द्वारा ब्लड डोनेट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

image

ब्लड देना चाहिये इससे किसी को जीवनदान मिलता है एयर ब्लड 3 महीने में पुनः पहले जैसा हो जाता है।आगे अग्रवाल ने बताया कि 18 बार रक्तदान कर चुके है।

Translate »