*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि गुरुवार को एन टी पी सी आवासीय परिसर स्थित शिव मंदिर, दुदहिया देवी मंदिर, बीजपुर बाजार , शांति नगर,सिरसोती शिव मंदिर अजीरेश्वर महादेव मंदिर जरहा के साथ साथ अन्य देवी मंदिरों में व मां दुर्गा के पंडालो में दर्शनार्थियों का ताता दर्शन पूजन हेतू लगा रहा। नव दिन के ब्रती भक्त आज नवमी दिन कन्या पूजन करके उन्हें दान देकर अपना ब्रत खोला, कई जगह हवन पूजन के बाद सभी पंडालों व मंदिरों में कन्या पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बीजपुर बाजार में भंडारे के माता के भजन का भी आयोजन किया गया हैं मंदिरो में सर्तकता हेतु जगह जगह प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज मय फोर्स भ्रमण करते नजर आए। इस मौके पर गिरिजा शंकर, गोपाल प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, शिवधारी गुप्ता,गनेश शर्मा,संदीप गर्ग,अमित गर्ग, कल्याण दास,राम अशोक , जयराम शर्मा, देव दास, सोहन लाल,रामेश्वर आदि लोग भंडारे के सहयोग में लगे रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

