*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में आयोजित श्री दुर्गा पूजा समारोह के विभिन्न आयोजनों की कड़ी में गुरुवार को नवमी तिथि के शुभ अवसर पर पूजा परिसर में महा खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया । आयोजन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने परंपरागत ढंग से किया । कार्यक्रम के दौरान परियोजना के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के भी अन्य श्रद्धालुओ ने भी भारी तादात में सिरकत कर प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग को ग्रहण किया ।
उक्त अवसर पर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, वर्तिका महिला मंडल की पदाधिकारी मृणालिनी कुमार, रश्मि चौकसे, एम चट्टोपाध्याय, माध्वी रमेश, मधु श्रीवास्तव, निशा अग्रवाल सहित सदस्याएँ, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, अपर महाप्रबंधक (सी एच पी) शशि चंद्रा, सीएमओ कृष्णा मल्ल, सहायक समादेष्टा सीआईएसएफ़ सुशील कुमार, देव चंद, अजय सिंह, अनित कुमार, विजय शंकर उपाध्याय, राम कुमार मिश्रा, विमल शर्मा, थानाध्यक्ष बीजपुर हरीश्चंद्र सरोज सहित लगभग 8000 हजार की संख्या में रिहंद वासियों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
