करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज तड़के 5:45 बजे जुरवट नहर के पास से करमा थाना पुलिस द्वारा एक पिकअप पर क्रूरता पूर्वक रस्सियों से बांध कर वध हेतु ले जा रहे 15 पड़वों को बरामद किया।
और मौके से 2 तस्करों रवि चौबे पुत्र राममनोहर चौबे निवासी गोलघर, रामनगर,वाराणसी व अब्दुल करीब उर्फ अरबाज़ पुत्र अब्दुल हमीद मुहल्ला रामपुर, रामनगर , थाना रामनगर वाराणसी को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। इस समय पशु तश्करो का धंधा बहुत तेजी से फल फूल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
