दुद्धी/सोनभद्र (भीम)ब्लाक संसाधन केन्द्र के समस्त शिक्षण संस्थाओं में धुलाई दिवस पर साफ-सफाई का संदेश दिया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने पांच प्रकार से हाथ धोने के तरीके सीखे।जबकि मॉडल प्राथमिक विद्यालय कलकल्ली बहरा के प्रधानाध्यापिका वर्षा जायसवाल ने कहा कि साबुन से हाथ धोने से विभिन्न बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। और बच्चों को हाथ धोने के फायदे गिनाए गए। इसके पश्चात सभी बच्चों ने पांच प्रकार से साबुन से हाथ धोए और आगे भी इस क्रम को जारी रखने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका वर्षा जायसवाल ने कहा कि खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से जरूर हाथ धोए। इसे अपनाने से विभिन्न बीमारियों के फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले वर्ष से हैंडवाश डे का प्रारंभ कराया है पर इस विद्यालय में पिछले 7 वर्षो से विद्यालय परिसर में बाल्टी में टोटी लगाकर बच्चो को हाथ धोने की बात बताई गई है जिसको सभी बच्चों ने अपना हाथ धोने का काम करते हैं इसके साथ साथ बच्चो के अभिभावकों को भी बताया जाता है कि हाथ को सफाई करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

