शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)सोनभद्र पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर के मार्ग निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में शाहगंज पुलिस एवं रावर्टसगंज महिला पुलिस के द्वारा गांजा तस्करी की सूचना पर आनन-फानन में एक टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर नीलम चौबे पत्नी रामभभूति चौबे निवासी वेलाव थाना शाहगंज को बनौरा मे गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला पुलिस के तलाशी के बाद अभियुक्त के पास से 6किलो200 ग्राम गांजा व नगद 6000 रुपये लगभग मिला और एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में शाहगंज एस्एच्ओ बृजमोहन सरोज,का० उमाशंकर सिंह,नागेश कुमार पटेल एवं रावर्टसगंज महिला थाना प्रभारी पूजा कौर, का० शिम्पी सिंह, शशिकला राजभर शामिल रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
