*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र )थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित रामलीला मैदान से गुरुवार की रात्रि एक इंडिगो चोरी हो गयी इंडिगो कार चोरी होने पर वाहन स्वामी में हड़कम्प मच गया । डोडहर गॉव निवासी वाहन मालिक असर्फी लाल ने पुलिस में इंडिगो चोरी की तहरीर के कर मुकदमा दर्ज कराया है प्रभारी निरीक्षक हरिशचंद सरोज ने बताया कि चोरी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जाँच की जा रही है ।
मिली खबर के अनुसार असर्फी लाल गुरुवार की रात्रि बीजपुर बाज़ार में रामलीला देखने इंडिगो कार से आया था रामलीला मैदान में खाली जगह देख गाड़ी खड़ी कर मंच के पास रामलीला देखने चला गया इसके बाद देर रात्रि जब वापस गाड़ी के पास आया तो स्थान पर से गाड़ी गायब देख हक्का बक्का रह गया। पहले असर्फी ने अपने स्तर से गायब इंडिगो कार की खोज बीन की लेकिन जब कहीं पता नही चला तो शुक्रवार को पुलिस में तहरीर दे कर इंडिगो कार चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने पहले अपने स्तर से मामले की जाँच पड़ताल की फिर शनिवार की शायं चोरी का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जॉच पड़ताल में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal