मूर्तियों के विसर्जन एवं दुर्गापूजा पंडालों की सुरक्षा के मद्देनजर बीजपुर थाना में की गई पीस कमेटी की बैठक

रामजियावन गुप्ता

image

बीजपुर/सोनभद्र  स्थानीय थाना परिसर मे शनिवार को दोपहर में उप पुलिस अधीक्षक दुद्धी सुनील कुमार विश्नोई की अध्यक्षता  तथा प्रभारी निरीक्षक बीजपुर हरिश्चंद सरोज के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों एवं दुर्गापूजा समिति के अध्यक्षों की मीटिंग   सौहार्दपूर्ण वातावरण में  संपन्न  की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री विश्नोई ने उपस्थित जनसमुदाय से थानाक्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओ एवं एन टी पी सी रिहंद परियोजना में आयोजित दुर्गापूजा के बावत जानकारियां हासिल की तथा पूजा पंडालों में रखी गई अथवा रखी जाने वाले दुर्गा प्रतिमाओ के विसर्जन के बारे में वहाँ के आयोजकों से पूछा। आयोजक समिति के अध्यक्षों ने बताया कि अधिकांश मूर्तियों का विसर्जन 19 अक्टूबर को ही किया जाएगा। उपस्थित पूजा समिति के के लोगो से सी ओ ने पूजा को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के सन्दर्भ में सुछाव भी देने को कहा। जिस पर सभी ने उचित सुछाव भी दिया। उन्होंने पूजा समिति के आयोजक मंडली से दस दस वालंटियरों के नामों की सूची उनके मोबाइल नंबरों के साथ शनिवार की सायं तक प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्री सरोज के पास देने हेतु भी निर्देशित किया। साथ ही साथ पूजा पंडालों एवं मूर्तियो के विसर्जन के दौरान नशे का सेवन न करने का आग्रह भी लोगों से किया। बैठक के दौरान पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के समय बरती जाने वाली सावधानियां व नियमो से ै सम्बंधित एक अनुबंध पत्र भी पूजा समिति के अध्यक्षों अथवा प्रतिनिधियों  से प्रभारी निरीक्षक श्री सरोज ने रिसीव करवाया। यदि शासनादेश के इन नियमो व शर्तों का कोई भी उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो पुलिस को मजबूर होकर उसके खिलाफ बिधिक कार्रवाई करना पड़ेगा।
बैठक में मुख्यरूप से रामाज्ञा सिंह, मुसई सिंह, एस पी दुबे, तारा सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, उपेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप जायसवाल, जय प्रकाश सिंह कुशवाहा, शिवधारी गुप्ता, प्रधानपति बीजपुर अमित सिंह, श्री श्री नवदुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति बीजपुर बाजार के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, विकाश मंगला, जयराम शर्मा, यशवंत सिंह, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंहआदि के साथ साथ थानाक्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं के पूजा समिति के अध्यक्षगण एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधानगणो के आलावा सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित थे।

image

Translate »