शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) कस्बे चौकी शाहगंज मे नवरात्रि पर्व व दशहरा के अवसर पर पीस कमेटी की बैठक सुरेशचंद्र शुक्ला तहसीलदार घोरावल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आधा दर्जन से अधिक दुर्गा पंडाल के ओडहथा, ईनम, मराची, पिपरी, बँरवा अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों समस्याओं के विषय में जानकारी ली। सभी पंडालों के अध्यक्षों ने बिजली, पानी, एवं साफ- सफाई पर संतोष प्रकट किया एस्एस्ओ बृजमोहन सरोज ने कहा कि पर्व के अवसर पर अराजक तत्वों पर कडी निगाह रखी जाएगी एवं गडबड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएंगी। बैठक में चौकी प्रभारी मोहम्मद अशरद, कास्टेबल उमाशंकर सिंह, बेलाटाड ग्राम प्रधान श्यामविहारी सेठ, श्री प्रकाश सिंह, पपलू सरकार, आकाशबली सिंह, आलोक सिंह, राजस्व निरीक्षक शाहगंज मटरु लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
