चोपन /सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंदुरिया में बीती रात तकरीबन 8:00 बजे एक वृद्ध महिला कुएं में गिर गई ग्रामीणों की मदद से महिला को सुबह सही सलामत निकाला गया।प्राप्त समाचार के अनुसार बिती रात सिंदुरिया ग्राम पंचायत में स्थित शिव मंदिर के समीप बने कुएं में एक वृद्ध महिला जिसका नाम बुड़की पत्नी रामधनी उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी टापू थाना जुगैल कुंये में गिर गई महिला के मुताबिक उसे नींद आ गई और कुएं में जा गिरी रात भर उसी कुएं में रहने के उपरांत गांव के ही निवासी मुन्ना यादव द्वारा कुए से आवाज आता देख कुएं के पास गए और देखा तो सन्न रह गए एक वृद्ध महिला कुएं में गिरी हुई थी मुन्ना यादव द्वारा तत्काल इस बात की जानकारी हनुमान पांडे अजय कुमार दीपक केसरी सहित अन्य ग्रामीणों को दिया और कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 7:00 बजे के लगभग महिला को कुऐ से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भिजवा दिया जहां उसका उपचार किया गया साथ ही परिजनो को भी सुचना भिजवा दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal