लखनऊ (नौशाद अन्सारी) बीजपुर में तैनात कांस्टेबल अभिषेक सिंह को डीजीपी महोदय ने उत्कृष्ठ कार्यों के लिये किया सम्मानित।अक्सर पुलिस विभाग में कांस्टेबल को वो सम्मान नहीं मिलता है जिसका वो हकदार होते हैं।लेकिन ओपी सिंह जी के डीजीपी बनने के बाद अब कांस्टेबल को भी वो सम्मान मिल रहा है जिसके वे हकदार हैं।उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जगह सोनभद्र जनपद के बीजपुर थाना में तैनात कांस्टेबल अभिषेक सिंह को डीजीपी ओपी सिंह जी सम्मानित किया है।आपको बताते चलें के अभिषेक सिंह सोनभद्र जनपद के वाहिद कांस्टेबल हैं जिनको डीजीपी महोदय ने सम्मानित किया है।
डीजीपी महोदय के द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिये चलाई जा रही योजना “काप आफ द मंथ चलाया जा रहा है।जिसमे प्रदेश के सभी जिले के एक सर्वश्रेष्ठ कांस्टेबल को डीजीपी महोदय के साथ मध्याह्न भोजन के लिए लखनऊ बुलाया जाता है और डीजीपी महोदय के द्वारा कांस्टेबल को विशेष सम्मान दे हौसला अफजाई किया जाता है।
आज रविवार को सोनभद्र जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए कांस्टेबल अभिषेक सिंह को डीजीपी महोदय के साथ मध्याह्न भोजन के लिए लखनऊ बुलाया गया। आपको बताते चलें के मृदुभाषी मिलनसार एवं तेज़ तर्रार पुलिसकर्मी अभिषेक सिंह गाजीपुर के रहने वाले हैं।2006 से पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं।अभिषेक सिंह अभी वर्तमान में बीजपुर थाने में तैनात हैं। बीजपुर थाने से पहले दुद्धी व विंडमगन थाने में अपनी सेवाएं दे चुके है।
बीजपुर थाने पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक सिंह पिछले छह माह से जिले के सर्वश्रेष्ठ कार्य किये जिससे प्रभावित होकर डीजीपी महोदय ने अभिषेक सिंह को सम्मानित करने के लिए लखनऊ बुलाया।
अभिषेक सिंह को मिले सम्मान से सोनभद्र में तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है के ये हम लोगों के लिये सौभाग्य की बात है के हम लोगों के बीच का कांस्टेबल डीजीपी महोदय के द्वारा चलाई जा रही काप आफ द मंथ योजना से सम्मानित हुये।इस पहल से हम पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ेगा और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal




