*ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय नही बनवाने पर राशन बन्द करने की दी गयी थी धमकी
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
अधिकारी लगा रहे है स्वच्छ भारत मिशन को बट्टा ऐसा ही एक मामला आज दुद्धी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मनबसा का आया है जहाँ बनने वाले शौचालय के गड्ढे में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी मृत बच्चे की माता ने बताया आज सुबह 9 बजे घर से बाहर खेलते वक्त शौचालय की गड्ढे में गिरने से आकाश पुत्र रामानन्द गौड़ 4 वर्ष निवासी मनबसा की र्दनाक मौत हो गयी।
मृत बच्चे की मां ने मा फूलन देवी ने बताया कि कल शाम को बहुत तेज बारिश हुई थी और शौचालय के लिये बना गड्डा पानी से भर गया था आज सुबह मेरा बेटा और बच्चो के साथ खेल रहा था खेलते खेलते शौचालय के गड्ढे में गिर गया जब तक हम लोग का बच्चे पर नजर पड़ता बेटे की मौत हो चुकी थी।ग्राम प्रधान मंजू देवी पर मृत बच्चे के पिता रमानन्द गोड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि दो महीने पहले ही शौचालय बनवाने के लिए गड्ढा खुदवाया गया किरीब 500 ईट गिराकर छोड़ दिया गया अगर ग्राम प्रधान द्वारा समय से मेरा शौचालय बनवा शौचालय समय से मेरा शौचालय बनवा दिया जाता तो आज मेरे बच्चे की मौत नहीं होती वहीं ग्रामीण रामनाथ,गुलशन पटेल,सुरेन्द्र, सुरेश,जयकरन,अमृतलाल, जयप्रकाश,जवाहिर,लालचन्द,ने ग्राम प्रधान को सही से शौचालय पूरी ना कराने का आरोप आरोप लगाते हुए कहा कि जब ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने गड्ढा खुदवा दिया तो क्यों सभी का शौचालय नहीं बनवाया।
इसके लिए ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी जिम्मेदार हैं वही कोतवाल विनोद यादव का कहना है कि अभी तहरीर नही आई है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी फिलहाल मौके पर पुलिस गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


