पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड के नधिरा सब स्टेशन से सप्लाई होने वाली म्योरपुर फीडर की ब्रेकर आज दोपहर 3 बजे अचानक जल जाने से म्योरपुर सहित दो दर्जनो गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बन्द हो गयी है सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ मनीष गुप्ता ने बताया कि रात में भारी बरसात होने के कारण विजली भी तड़की थी जिससे 33हजार की लाइन फाल्ट हो गयी थी उसे तत्काल प्रभाव से बना कर 33हजार की लाइन पिपरी से चालू कराया गया तथा म्योरपुर फीडर को तुंरन्त बिजली आपूर्ति बाहाल किया गया लेकिन 30 मिनट लाइन चलने के बाद अचानक म्योरपुर फीडर की ब्रेकर में तेज आग लग गयी जिससे ब्रेकर पूरी तरह जल गया बताया कि उच्च अधिकारियों को ब्रेकर जलने की सूचना दे दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
