सोनभद्र(सीके मिश्रा)प्रदेश सरकार के आह्वाहन पर आज 20 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ओबरा विधानसभा का किसान कल्याण सम्मेलन चोपन मंडल के लोकनाथ इंटरमीडिएट कालेज बाघनारी मे संपन्न हुआ।
बैठक में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि ओबरा विधायक माननीय संजीव गौड़ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया सम्मेलन में ओबरा विधानसभा के साथ चोपन मंडल के प्रमुख किसानों ने माननीय विधायक जी के सम्मुख अपनी समस्याओं को रखा तत्पश्चात किसानों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश दुबे जी जिला मंत्री आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद किसान हित में कार्य करने वाली एकमात्र मोदी सरकार और योगी सरकार आप के विकास के लिए संकल्पित है तथा कृषि उपज का मूल्य डेढ़ गुना बढ़ा कर इसे साबित भी किया वह किसानों को संबोधित करते हुए माननीय मुख्य अतिथि ने किसान हित में ऋण मोचन फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री सिंचाई योजना भूमि परीक्षण इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला मंत्री शंभू नारायण सिंह अजय मिश्रा विधानसभा प्रभारी राकेश पांडे मंडल अध्यक्ष जुगल सीता शरण गुप्ता मंडल अध्यक्ष अनपरा प्रभा शंकर मिश्र कार्यक्रम प्रभारी तेजवंत पांडे जी जिला संयोजक आईटी विभाग मनोज सिंह ग्राम प्रधान कुरूहुल मुरली पाठक ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण गुप्ता वेलकम धर्मेंद्र मौर्या मंडल उपाध्यक्ष संजय केसरी मंडल मंत्री दुलारी देवी विकास पाठक जोखू खरवार संतोष साहनी सेक्टर संयोजक डॉ सुरेंद्र मौर्य प्रेम पटेल शुभम कौशिक सत्यदेव पांडे तथा क्षेत्र के गणमान्य बाबू भूपेंद्र सिंह राधारमण पाठक जी सहित समस्त बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ता एवं किसान बंधु सम्मेलन में उपस्थित रहे सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं संचालन महामंत्री विकास पटेल ने किया |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
