सोनभद्र(सीके मिश्रा)आज २० जुलाई को मुख्य सचिव द्वारा जनपद में वृहद पैमाने पर वृक्षरोपण किये जाने को लेकर बैठक ली गई जिसमें जिलाधिकारी अजय कुमार,मुख्य विकास अधिकारी सुनील सिंह व डीएफओ वन,बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ0गोरखनाथ पटेल,पंचायत राज अधिकारी आर के भारती
समेत अन्य विभागों के लोग मौजूद रहे ।
इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में वृक्षारोपण को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को जनपद में 14 लाख 74 हजार वृक्षरोपण प्रारम्भ किया जाएगा।इसके बाद 3 लाख 15 हजार वृक्षों का पौधारोपण फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा किया जाएगा।
और 3 लाख 37 हाजर वृक्षरोपण अन्य विभाग द्वारा किया जाना प्रस्तावित है जिसमें मनरेगा प्रमुख है।आगे जिलाधिकारी ने बताया कि “मिशन सोन जलाग्रह” के तहत 56 लाख गड्ढे पहले ही तालाबों, बंधियों इत्यादि के किनारे वृक्षरोपन हेतु खोदे जा चुके हैं।जिसपर वृक्षारोपण किया जाएगा।जनपद मे कुल 15,448,000 पौधे लगाने का लक्ष्य है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

