पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से अवैध बालू लोड टिपर फरार

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)कोटा के सरपतवा में अवैध बालू खननकर्ताओ ने वन विभाग व सौ नंबर पुलिस कि मौजूदगी मे कनहर नदी मे अवैध बालू लोड फसी टीपर को निकाल कर भगा दिया और मौके पर मौजूद वन विभाग व पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रह गयी ।जिसे पीछाकर पकडने की जहमत भी नही की ।घटना बिती रात्रि कि बताया जा रहा है ।जिस घटना को लेकर चहुओर चर्चाए हो रही है।

image

     घटना के सम्बंध में सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कोटा के सरपतवा कनहर नदी क्षेत्र में बालू का अवैध खनन कर टीपरो पर बालू लोड किये जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय होकर सरपतवा क्षेत्र मे पहुचं गयी ।अवैध बालू खननकर्ताओ ने टीम को पास आते देख कनहर नदी से टीपरो को निकाल कर भागने लगे ।जिसमे अन्य टीपर मौके से भाग गये लेकिन एक टीपर नदी में ही फस गया ।जिसे वन कर्मियो ने घेर लिया ।

image

टीपर पकडे जाने की सूचना अवैध खननकर्ताओ को मिलते ही वे पन्द्रह-बीस की संख्या में मौके पर पहुंच गये और  वन कर्मियो से टीपर को छोडने की बात करने लगे ।अवैध खननकर्ताओ और वन कर्मियो के बीच टीपर छोडने को लेकर बहस घँटो चली ।उसी दौरान सौ नबंर पुलिस भी सरपतवा मे मौके पर पहुंच गयी।बातचीत चलती रही तभी लोगो ने जेसीबी मशीन को बुलाकर नदी से टीपर को बाहर निकलवाया ।नदी में फँसे टीपर के बाहर निकलते ही अवैध खननकर्ता टीपर को लेकर भाग गये और मौके पर दसो की संख्या मे मौजूद वन कर्मी व पुलिस मूकदर्शक बन देखते रह गये ।भाग रहे टीपर को पकडने के लिए न तो वन कर्मी आगे बढे और ना पुलिस के जवान ही ।सूत्रो की माने तो सरपतवा से भागा टीपर गांव के समीप जाकर पुन: फँस गया ।जिसे लगभग चार बजे भोर में निकलवाकर ले जाया गया ।वन कर्मियो ने टीपर का पीछा किया होता तो वह पकड मे आ जाता।इस घटना को लेकर रात्रि मे ही लोगो ने वन विभाग मीरजापुर के वन अधिकारी पी.के.सिंह को घटना से अवगत करा दिया था और उन्होने वन कर्मियो को तत्काल फोन कर टीपर को हरहाल मे पकडने की बात भी कही।इसके बाद भी टीपर का भाग जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नदी में फँसे टीपर के दौरान ही रात्रि मे डाला वनरेंजर को फोनकर घटना कि जानकारी लेने का प्रयास किया गया ।उनके नंबर पर मोबाईल कि घँटी बजती रही ,लेकिन उनका मोबाईल नहीं उठा।लोगो ने बताया कि घटना को लेकर रात्रि में मीरजापुर मंडल के चीफ को भी फोन किया गया था ।इस घटना से अवैध खननकर्ताओ का हौसला बुलंद है ।जिसे रोक पाने मे मौके पर मौजूद रहा प्रशासन फेल रहा।

Translate »