भाजपाइयो ने मिठाई बाट जताई खुशी
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
पूर्व सांसद एवम भाजपा नेता रामसकल द्वारा आज बुधवार को राज्यसभा में शपथ दिलाये जाने की सूचना मिलते ही म्योरपुर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।भाजपा नेता सोना बच्चा अग्रहरी ने बताया कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है एक आम आदमी भी प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य बन सकता है कहा कि एक छोटे से परिवार से राजनीति की यात्रा शुरू करने वाले पूर्व सांसद रामशकल को प्रधानमंत्री द्वारा राज्यसभा सदस्य मनोनीत कर संपूर्ण सोनभद्र का जो सम्मान किया है उसे हम सोनभद्र वासी 2019 के चुनाव में वोट के रूप में अदा करेंगे।
इस दौरान ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,पन्ना लाल जायसवाल,मंडल महा मंत्री सुजीत कुमार सिंह,दीपक सिंह,अमरकेश सिंह,शशांक (राजा)अभिषेक,आशीष ,सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा एक दूसरे को मिठाई खिला मुह मीठा किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

