शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव) घोरावल तहसील अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एकमात्र पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज मुडिलाडीह प्रारंभिक दिनों में ही अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। बताया जाता है कि तहसील मुख्यालय से आठ किमी० पूरब जिला मुख्यालय से बीस किमी० पश्चिम मुडिलाडीह गांव में स्थित उक्त मार्डन कालेज मे बदहाली का आलम यह है कि नवनिर्मित भवन के अंधिकांश खिडक़ी मे शीशे के दरवाजे टुटे पडे है और दरवाजों की हालत जिर्ण शिर्ण है।
भवन में निर्मित शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है कालेज परिसर में साफ सफाई के अभाव में घास फूस एवं झाडियां उगी पडी हैं। जिसके कारण जहरीले जंतु भवन कक्ष में प्रवेश कर जाते हैं जिसकी वजह से आने वाले बच्चों एवं शिक्षिको मे भय ब्यात हैं। मालूम हो कि इस कालेज में कक्षा 6 से लेकर 12 कक्षा तक का इस प्रारंभिक सत्र में 200 छात्र छात्राओं ने नामांकन पठन पाठन के लिए करवाया है लेकिन बैठने की समुचित व्यवस्था न होने से एक ओर जहाँ छात्रों को असुविधा हो रही है वही दुसरी ओर विद्यालय में नियुक्त एकमात्र शिक्षक व एक प्रभारी प्रध्यानाचार्य भी समस्याओं के चलते अध्यापन कार्य सुचारू रूप से नही कर पा रहे है। बताया जाता है कि उक्त समस्याओं के लिए उच्चाधिकारियों को क्ई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया किन्तु समस्याओं का समाधान नहीं निकला जिसके कारण क्षेत्रीय बुद्धजिविओ एवं अभिभावकों मे अंसतोष ब्यात है ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।