सोनभद्र(सीके मिश्रा)
रावर्टसगंज नगरपालिका अन्तर्गत ब्रम्हनगर वार्ड नंबर 17 की गलियों में बिजली के जर्जर व लटकते तार के जंजाल से लोग परेशान और भयाक्रान्त भी हैं। अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ब्रम्हनगर समेत पुरे शहर में जर्जर व लटक रहे तारों को बदलवा कर बंद (एबीसी) तार लगाये जाने की मांग की है । श्री पाण्डेय ने बताया कि वार्ड नंबर 17 के पहली गली में पिछले साल बिजली विभाग द्वारा मात्र गली के एक चौथाई हिस्से में बंद ( एबीसी ) तार लगाया गया शेष भाग में तार जर्जर होने के साथ-साथ नीचे तक लटक रहा है , जबकि रहवासियों का कहना है पिछले साल ही पूरी गली में एबीसी तार लगना सुनिश्चित था , बावजूद इसके विभाग ने गली के तीन चौथाई हिस्से को छोड़ दिया, जो जांच का विषय है। पाण्डेय ने जिलाधिकारी से खंभे व तार बदलने के साथ साथ ब्रम्हनगर में कराये गये कामों की जांच भी कराने की मांग की है ।