सोनभद्र (सी के मिश्रा) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मनोज देव पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लकोसभा चुनाव को लेकर पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता लग कर बूथ स्तर तक गठित करे। इसके साथ ही गरीब व असहाय के सुख दुःख में उनके हर समस्या पर सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर उनके कामो को किया जाना चाहिए तब जाकर गरीबो को उनका अधिकार मिल पायेगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांवो में गरीब परिवार को उनकी पात्रता के आधार पर शौचालय , विधवा पेंशन , वृद्ध पेंशन व विकलांग पेंशन मिलना चाहिए। बैठक में पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष को समस्याओं से भी अवगत कराया और बताया कि जिले में भांग की दुकानों पर नशे के सौदागरों द्वारा गांजा बिक्री किया जा रहा है जिसमे स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग ऐसे लोगो को मिल रहा है। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज देव पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ निर्णय लिया कि 16 जुलाई को जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया जाएगा। इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा कि जिले का युवा नशे की गिरफ्त में आकर भविष्य को अंधकार में डाल रहे है । जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इस आंदोलन के लिए अनुमति मिल गई है । उनका कहना है कि पार्टी शुरू से ही नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ती आयी है इसलिए नशे के खिलाफ आवाज जरूर उठना चाहिए । इस बैठक में भूषण सिंह , रामलखन शुक्ला, मनोज सिंह , छठी देवी समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।