चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी की घटना।
गुर्मा/सोनभद्र (मोहन गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी स्थित कमलश्री पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर में बस की चपेट में आने बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार बाइक सवार कमल सिंह गौड़ पुत्र गहनू उम्र(45)वर्ष निवासी प्रितनगर, थाना चोपन,व विजय कुमार पुत्र रामदेव उम्र(25 वर्ष निवासी गराईडीह,थाना चोपन किसी कार्यवश चोपन से राबर्ट्सगंज जा रहे थे,जैसे ही वह मारकुंडी स्थित कमलश्री पेट्रोल पम्प के समीप पहुचे ही थे कि तेज रफ्तार पिछे से आ रही बस के चपेट में आ गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने गुर्मा चौकी पुलिस व108 नंबर एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची गुर्मा चौकी प्रभारी ने लोगों के सहयोग से घायलों को एम्बूलेश से जिला अस्पताल भेजते हुए भाग रही दुर्घटना ग्रस्त बस को अपने कब्जे में ले लिया है जहाँ इलाज के दौरान *कमल सिंह ने दम तोड़ दिया* जबकि विजय कुमार का गंभीर अवस्था में इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है उसके सर मे अन्दुरूनीचोट आयी है। वहीं जिला चिकित्सालय के मेमो पर कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अन्तपरिक्षण कराने की कार्रवाई में जुटी रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal