प्रेरणा महिला समिति, बीना ने किया पौधारोपण एवं बांटे पौधे

image

बीना सोनभद्र।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति ने गुरूवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मानसून में 9 करोड़ पौधे लगाने का वृहद् लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें सहयोग देते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन बीना क्षेत्र के अधिकारी क्लब प्रांगण में किया गया। प्रेरणा महिला समिति, बीना की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा श्रीमती राय ने पौधारोपण किया। साथ ही, इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच 100 फलदार पौधों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती राय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने-अपने घरों में एक-एक पौधा लगाने का आह्वान किया, जिससे हम पृथ्वी का ऋण उतार सकें तथा पृथ्वी को ‘ग्लोबल वार्मिंग’ से बचाने में अपना सहयोग दे सकें। उन्होंने कहा कि लगातार हरियाली कम होने से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। मॉनसून के शुरूआत में पौधारोपण कर एवं लगाए गए पौधों को बचाकर इस पुनीत कार्य में हम अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रेरणा महिला समिति स्थानीय इलाकों में समाज के उत्थान एवं पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर अनेकों कार्य करती रहती है।

Translate »