शाहगंज/सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव) जिला मुख्यालय से सटे शाहगंज सबस्टेशन का विद्दूत कटौती से सबसे बुरा हाल है 24 घंटे में बमुश्किल से 10 घंटे भी बिजली नही मिल पा रही बार-बार शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों के सेहत पर इसका कोई असर नहीं है। इस सबस्टेशन से पांच फिडरो की विद्युत आपूर्ति की जाती है जिससे सैकड़ों गाँवों रौशन होते है यहाँ के उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं। किसानों का बिजली नहीं रहने से धान की नर्सरी भी सुखता जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि सबस्टेशन एवं जेई के द्वारा फोन तक उठाना भी उचित नहीं समझा जाता आरोप यह भी लगाया कि विद्युत विभाग के अधिकारी जिला मुख्यालय पर निवास करने की वजह से बिजली सप्लाई की समस्या दिन पर दिन बढती जा रही है। अंधाधुंध बिजली कटौती से आजिज आकर ग्रामीणों मे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है इसके बावजूद भी उनके उपर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। इससे तो यही जान पडता है कि अधिकारी बेलगाम हो चुके है और उनको किसी भी तरह का मौजूदा सरकार का कोई डर नहीं है। व्यापार महासंघ के पदाधिकारी श्री प्रकाश सिंह, मनोज केशरी, राजू केशरी ने कहा कि अगर इसमें जल्द से जल्द सुधार नहीं किया गया तो व्यापार महासंघ के बैनर तले व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal