*साप देखते ही ग्रामीणों में दहशत
* जंगली बिल्ली को निगल गया था अजगर
कोन/सोनभद्र- (नवीन चंद्र)-स्थानीय इंटर कालेज के पास पियुष के घर के समीप पीछे मंगलवार को एक विशाल अजगर सांप दिखाई दिया जिससे रहवासियों व पास पडोस के लोगों को बुलाया देखते ही देखते अगजर सांप देखने वालों की भीड इकट्ठा हो गयी।उधर सुचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी पतिराज रावत ने वन कर्मियों को मौके पर भेजा व सांप को पकड सुरक्षित जंगल में भेजने की निर्देश के दिया वही मोके पर पहुचे फारेस्टर राहुल, मनोज कुमार, नागेंद्र कन्नौजिया, विरेन्द्र मौके पर पहुंच बडी मशक्कत से किसी प्रकार पकड साँप को बोरे मे डाल सुरक्षित जंगल मे ले जाकर छोडा गया बतादे कि अजगर सांप जंगली बिल्ली को निगल गया था। जो भीड व शोर शराबा सुन पूरी बिल्ली उगल दिया।जिसे सभी लोग देख हसप्रस्त हो रह गए वही रहवासियों में पहली बार विशाल अजगर साँप को देख दहशत का माहौल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

