चोपन-सोनभद्र(गुड्डू मिश्रा)-पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक एल0 सी0 त्रिवेदी ने सोमवार को अपने पूरे टीम के साथ दोपहर 2 बजे स्पेशल कोच से रेलवे स्टेशन चोपन पहुंचे। महाप्रबंधक द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान सिंगरौली-चोपन रेलखंड के बीच छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय एवं रेलवे काॅलोनियों आदि का गहन निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर यात्री सुविधा से जुड़े प्रतिक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर एवं प्लेटफाॅर्म, छोटे-बड़े पुल, कर्व आदि का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई का जायजा लिया।
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एल.सी. त्रिवेदी ने स्टेशन में स्थित दुकानों में रखे बिस्किट, पानी की बोतलें भी जांची। संचालकों से कहा कि खाने पीने का ब्रांडेड सामान ही बेचें। लगभग 1 घंटे के निरीक्षण में जीएम ने जहां स्टेशन के हर विभागों को बारिकी से उनकी खामियां व अच्छाईयों को देख सम्बन्धित अधिकारी को दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जीएम को नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेश ताऊ ने रेल से जुड़े कुछ स्थानीय समस्या जैसे चोपन नगर से चोपन गांव जाने वाले रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण, वाराणसी-सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस को समय से चलाया जाय, त्रिवेणी एक्सप्रेस में थड ऐ0सी0 कोच लगाया जाए,सवर्ण जयन्ती एक्सप्रेस को भी समय से चलाया जाए, सिंगरौली -निजामुद्दीन एक्सप्रेस को चोपन से चलाया जाए तथा नगर पंचायत द्वारा रेलवे क्षेत्र में विकास कार्य कराने हेतु अनुमति दी जाए जैसे तमाम समस्याओं से जीएम को अवगत कराया गया जीएम ने दिए गए प्रस्तावों पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। वही महिला जनसेवा की समाजसेविका सावित्री देवी ने भी रेलवे के कुछ समस्याओं पर जीएम का ध्यान आकर्षित कराया।इस मौके पर मण्डल यातायात प्रबन्धक सौरभ कटारिया,सहायक यातायात प्रबन्धक अतुल कुमार त्रिपाठी,स्टेशन मास्टर प्रमोद पासवान,रामजी बाबू,आशीष श्रीवास्तव ,जगदीश प्रसाद,वीपी सिंह,आरके सिंह ,जीतू सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।