सीमेन्ट फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा गेट बंद किये जाने से आक्रोसित स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन

डाला /सोनभद्र(गिरीश पांडेय)स्कूल व चिकित्सालय जाने वाले मार्ग के गेट को सीमेन्ट फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बंद किये जाने से आक्रोसित स्कूली बच्चो संग अविभावको ने शुक्रवार को बंद गेट पर प्रदर्शन कर विरोध में नारे लगाये । फैक्ट्री प्रबंधन के रवैये से लोगो मे आक्रोस ब्याप्त है।

image

       सीमेन्ट फैक्ट्री के आवासिय परिसर मे जय ज्योति इँटर कालेज,जेवीएम स्कूल व चिकित्सालय स्थापित है ।जिसमे कालोनी के सेक्टर बी पोखरे पर लगे गेट से सैकडो की संख्या मे यूकेजी से लेकर बारहवी कक्षा मे पढने वाले छात्र-छात्राए इसी रास्ते से स्कूल आतेजाते है,साथ ही ढेरसारा मरीज प्रतिदिन इसी रास्ते से आतेजाते हैं। जब राजकीय सीमेन्ट फैक्ट्री था तो कालोनी के रास्ते बच्चे व मरीज आया जाया करते थे और जब जेपी समूह ने खरीदा तो कालोनी के रास्ते को प्रतिबंधित कर पहाडी व पोखरे के बगल से लोगो की सुविधा के लिए रास्ता बना दिया। यह रास्ता काफी पुराना है ।जिसे सुबह छ:बजे से लेकर स्कूल व चिकित्सालय खुले रहने तक गेट से आनेजाने दिया जाता रहा है।किसी भी मरीज व स्कूली बच्चो व अविभावको को नहीं रोका जाता था ।शुक्रवार की सुबह जब बच्चे सात बजे के दौरान इस गेट पर पहुंचे तो गेट अँदर से बंद कर गेट मैन ने आनेजाने देने से मना कर दिया ।जिससे आक्रोसित अविभावको ने बच्चो संग गेट पर प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन तानाशाही पर उतर गयी है जो स्कूल व चिकित्सालय आनेजाने वाले मार्ग को बंद कर रही है ।अविभावक सुरेश कुमार,राजेन्द्र,धन्नजय सिंह,प्रदीप कुमार,मनीष कुमार,शशी यादव,वैभव कुमार ने बताया कि पांच जुलाई की दोपहर बिना सूचना दिये ही प्रबंधन दवारा गेट बंद कर दिया गया ,जिसके कारण परेशान होकर छोटे छोटे स्कूली बच्चे एक डेढ किमी कि अतरिक्त रास्ता तय कर अपने घर पहुंचे।लोगो ने बताया कि इस रास्ते से रेक्सहवा,धौठा टोला,कालीमंदिर,नींगा,परासपानी,बिल्ली स्टेशन,सलईबनवा,कोठा टोला आदि गांवो से स्कूली बच्चे पढने व मरीज चिकित्सालय को आतेजाते है ।जिन्हे इस गेट वाले रास्ते से काफी सुविधा होता है।अगर गेट बंद कर दिया गया तो डेढ से दो किमी कि अतरिक्त दूरी तय कर बच्चो व मरीजो को आनाजाना पडेगा जिसे कदापि नहीं होने दिया जायेगा।अगर प्रबंधन ने गेट पुरे समय तक के लिए नहीं खोला तो लोग सडको पर उतरकर मार्ग को जाम कर देगे ।जिसकी पुरी जिम्मेदारी सीमेन्ट फैक्ट्री प्रबंधन की होगी ।

Translate »