अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र के परासी ग्राम पंचायत के सिनेमा रोड अनपरा के पहाड़ी पर रात में तकरीबन 2 बजे धारदार हथियार से पति पत्नी पर की गयी जानलेवा हमला में पति की मौत हो गयी वही पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अनपरा शैलेश राय ने आनन फानन में चिकित्सालय भेज त्वरित कार्यवाही की। बताते चले की अजय भारती पुत्र बनारसी भारती निवासी परासी पत्नी पूनम पर कुछ लोगो द्वारा धारदार हथियार से अजय भारती एवं उनकी पत्नी की गला एवं चेहरे पर कई स्थानों पर वार किया गया जिससे दोनों की हालत गंभीर देख एनटीपीसी शक्तिनगर चिकित्सालय में भारती कराया गया जहाँ डाक्टरों ने अजय भारती मृत घोषित किया एवं पत्नी पूनम की हालत देख गम्भीर देख शक्तिनगर से नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					