रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) मछली मारने गये व्यक्ति के डूबने की आशंका।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरी के कुंडाभाटी का रहने वाला रामप्रीत कुमार (58 वर्ष) पुत्र सोमारू कुमार ट्यूब के सहारे रिहंद बांध के समीप मछली मारने गया था।वह काफी देर तक मछली मारता रहा लेकिन उसके बाद वह दिखायी नहीं दिया।आनन फानन में वहाँ मौजूद लोगों ने इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दिया।इसके बाद दल बल के साथ पिपरी पुलिस पहुची लेकिन काफी खोजने के बाद डूबे हुये व्यक्ति का पता नहीं चल सका।
*रेणुकूट की खबर देने के लिये संपर्क करें रामकुमार गुप्ता-9450321031
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal