जांच टीम ने धनौरा में 36 लोगों का किया परीक्षण ,दो में मिले टीबी के लक्षण

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| नेशनल ट्यूबरोक्लोसिस प्रिविलेन्स सर्विस के तहत सोनभद्र के चयनित गांव धनौरा में चेन्नई से आई 23 संसदीय जांच टीम ने शिविर लगाया ,इस दौरान ग्रामीणों के वजन , हाइट , बीपी ,शुगर , हीमोग्लोबिन ,चेस्ट एक्सरे और बलगम की जांच की गई| टीम के नेतृत्व कर रहे डॉ मुकेश मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार का 2025 तक देश को टीवी मुक्त करने की योजना है , एनआईइ चेन्नई व दिल्ली से चयनित सूची में धनौरा गांव का चयन क्षेत्र में टीबी ( क्षय) रोग के व्यापकता का पता लगाने के लिए किया गया है|इस एक गांव से पूरे सोनभद्र में फैले क्षय रोग का अनुपात का पता लगेगा|उन्होंने बताया कि यह शिविर 5 दिनों से 7 दिनों तक गांव में चलेगी जब तक 800 ग्रामीणों का जांच पूरा नहीं हो जाता|आज दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक लगे शिविर में 36 लोगों का परीक्षण किया गया| जांच में दो लोगों को टीबी के लक्षण दिखे|


टीम में मुख्य रूप से डॉ मुकेश मिश्रा के अलावा सीनियर टेक्निकल असिस्टेन्ट विशाल यादव , फील्ड इन्वेस्टिगेटर सुशील पाल , स्वास्थ्य सहायक अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे| इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों व जिला क्षय अधिकारी बी के अग्रवाल ने संयुक्त रुप से टीबी ( क्षय रोग) सर्वे आधुनिक मशीनों से लैस वैन को सीएचसी दुद्धी से हरी झंडी दिखाकर धनौरा के लिए रवाना किया|

Translate »