सोनभद्र में बालिका सहित तीन लेखपाल कोरेना पॉजिटिव मचा हड़कंप सोनभद्र के दो कोरेना मरीज अन्य जनपद में पॉजिटिव पाये गये।

सोनभद्र।सोनभद्र जनपद मे सदर तहसील में कार्यरत तीन लेखपाल समेत एक बालिका निकली कोरोना पॉजिटिव-मचा हड़कम्प। सोनभद्र जिले में दिल्ली से माता-पिता के साथ पांच जून को आई बालिका समेत तीन लेखपालों का सेम्पल 9 जून को जाँच के लिये भेजा गया था जो आज आयी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया ।जिसकी सीएमओ ने पुष्टि की।इस तरह जनपद में संक्रमितों की संख्या 28 पहुंच चुकी है।दो अन्य जनपद में सोनभद्र 2 कोरेना पॉजिटिव मरीज मिलने से यह संख्या 30 पहुँच चुकी। राबर्ट्सगंज तहसील के तीन लेखपाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुये सीएमओ डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि इनके सैंपल नौ जून को जांच के लिए भेजे गए थे। चारों संक्रमित मरीजों को मधुपुर स्थित 30 बेड के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 28 हो गई है। संक्रमितों में से आठ लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अन्य 20 लोगों में से छह का मिर्जापुर में और दस लोगों का इलाज मधुपुर में चल रहा है।एसडीएम सदर के निर्देशन में कचहरी,तहसील परिसर को सेनिटाइज सील किया गया ।वही गैर जनपद में सोनभद्र दो मरीज कोरेना संक्रमित पाये गये है।इस तरह कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हुई।वही एक मरीज आज स्वस्थ्य हुआ।कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 21 है।

Translate »