विभिन्न समस्याओं को लेकर राजकीय पालीटेक्निक कालेज लोढ़ी के छात्रो ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र(सीके मिश्रा/शिव प्रकाश पाण्डेय) सोमवार की सुबह 10 बजे राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढी मे पालिटेक्निक के सैकड़ों की संख्या मे संस्थागत के छात्रों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ एक साथ सुर में सुर मिलाते हुए मोर्चा खोल दिया।

जिससे कालेज प्रशासन के हाथ-पांव फूलने लगे ।बहुत कोशिश की गई छात्रों को रोकने की लेकिन छात्रों के एकता के आगे कालेज की एक भी नही चली। पॉलिटेक्निक कालेज प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी किया। छात्र एकता जिन्दाबाद कालेज प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।वही छात्रों ने बताया कि जनपद में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में कई समस्याएं व्याप्त है जिसके कारण संस्थान में पढने वाले सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है।

संस्थागत छात्रों ने कालेज प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी के कारण जटिल समस्याओं का रूप ले चुकी है।जिससे संस्था में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। संस्था परिसर के अंदर व्याप्त समस्याओं का उचित व त्वरित तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की माग करते हुए नारेबाजी करने लगे और जिलाधिकारी कार्यालय कि ओर कूच करने लगे तभी लोढी चौकी इंचार्ज अरशद खान अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर उग्र आंदोलन रत छात्रों को समझाबुझाकर किसी प्रकाश शांत कराने में कामयाब रहे लेकिन छात्र तो छात्र है जो मानने को तैयार नहीं हो रहे थे आखिर कार छात्रों के आगे कालेज प्रशासन को झुकना पड़ा और दो दिन के अंदर सभी सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही जिसके बाद नाराज छात्र अपने अपने क्लास रूम में चले गए वहीं कालेज प्रशासन की तरफ से प्रिंसिपल ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएंगी।
छात्रों की प्रमुख मागे………
सरकारी अध्यापकों के द्वारा कक्षा का संचालन नियमित रूप से किया जाना।उचित व्यवस्थाएं होने के बावजूद प्रयोगशाला का संचालन न किया जाना। उचित वस्थाएं होने के बावजूद कार्यशाला का संचालन न किया जाना। सरकारी अध्यापकों के द्वारा छात्रों के प्रति दुर्व्यवहार सरकारी अध्यापकों के द्वारा सेशनल प्रैक्टिकल मे अंकों की कटौती करने की धमकी देना।संस्था में स्थित पुस्तकालय छात्र-छात्राओं के लिए नही खोलना और छात्रों को पुस्तकालय से वंचित रखना।
पेयजल बिजली की समुचित व्यवस्था न होना। छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए सीट की उचित व्यवस्था न होना। राजकीय पॉलिटेक्निक में कई समस्याओं के बावजूद क्लास चलाना और पेयजल की व्यवस्था नही होना जबरदस्ती दबाव बनाकर 10:00 बजे से 5:00 बजे तक रोकना। अंको मे कटौती की जांच कर उन्हें उचित वृद्धि हो सेशनल अंकों में गड़बड़ी करने वाले अध्यापकों को निलंबित किया जाना। सरकारी अध्यापकों के द्वारा पठन-पाठन का कार्य नियमित रूप से चलाने का लिखित आश्वासन एक तय समय सीमा के अंतर्गत प्रयोगशाला व कार्यशाला का संचालन प्रारंभ होने का लिखित आश्वासन छात्रों के प्रति दुर्व्यवहार होने के दोषी अध्यापकों पर कार्यवाही हो पेयजल के लिए आरओ, वाटर कूलर का निश्चित समय में लगाया जाना बिजली की समस्या के लिए तत्काल कार्यवाही करना सीट की समस्या के लिए तत्काल कार्रवाई किया जाना सरकारी अध्यापकों के लिए छात्रों के प्रति मधुर व्यवहार का आश्वासन संस्था में स्थित पुस्तकालय को छात्रों के लिए खोला जाना छात्रों के प्रति दुर्व्यवहार के दोषी अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई नही होने तक छात्र आंदोलन जारी रहेगा।

Translate »