नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाया गया

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शिक्षाविद समयनाथ त्रिपाठी व माता अन्नपूर्णा देवी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 123वी जयंती समारोह में विचार गोष्ठी का आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी राज्य पुरस्कार से सम्मानित के आवास ऊचडीह मे किया गया। मुख्य अतिथि सिविल जज जुनियर डिवीजन अरूण कुमार पांडेय व विशिष्ट अतिथि आईएफडब्ल्यूजे के सदस्य मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी रहे। शिशु त्रिपाठी ने गोष्ठी में कविता के माध्यम से ‘देश हैं पुकारता पुकारती माँ भारती’ सबको सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला खुद नेता जी चौदह भाई बहन थे वह देश के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी और अंग्रेजों से छुटकारा दिलाने के लिए नारा भारतीयों से यही कहा था कि ‘तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दुगाँ’ तथा उपस्थित मंचासीन को अंगवस्त्र से

सम्मानित किया। इस मौके पर पत्रकार विजय विनित, विजय शंकर चतुर्वेदी, दीपक कुमार केशरवानी, आकाशवाणी ओबरा से अजय प्रताप कटियार,सर्वेश श्रीवास्तव, आशुतोष पटेल व डाक्टर गोपाल सिंह,इन्द्रदेव सिंह अनुपम तिवारी भी मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन भोला नाथ मिश्र ने किया।

Translate »