समर जायसवाल –
सुबह 10 बजे सीएचसी पहुँचे एसडीएम को कई स्वास्थ्यकर्मी मौक़े पर नहीं मिले।
लेटलतीफी कर अस्पताल पहुँचे कर्मचारियों समय से अस्पताल पहुँचने के दिये निर्देश,सुधार ना होने पर वेतन काटने के दिये निर्देश।
दुद्धी।दुद्धी एसडीएम सुशील कुमार यादव मंगलवार की सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ धमके।इसकी खबर लगते ही लेटलतीफी कर अस्पताल पहुँचने वाले कर्मियों की हाथ पांव फूलने लगे,धीरे धीरे सभी अस्पताल पहुँचने लगे।एसडीएम की जांच में अस्पताल में अनुपस्थित मिले जिन्हें छुट्टी पर होना बताया गया लेकिन उपस्थिति रजिस्टर से आवेदन गायब मिले।
सुबह अस्पातल पर धमके एसडीएम सर्वप्रथम चिकित्साधीक्षक कक्ष पहुँचे जहाँ उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया।अवलोकन में कई कर्मचारियों के साथ चिकित्साधिकारी डॉ शाह आलम अनुपस्थित मिले।जिन्हें छुट्टी पर होना बताया गया लेकिन आवेदन रजिस्टर से नही पाया गया।उधर एसडीएम के धमकने की खबर लगते ही स्वास्थ्यकर्मी सहित चिकित्सक धड़ाधड़ अस्पताल पहुँचने लगे जिससे वे उपस्थिति रजिस्टर पर साइन कर सके।यह देख एसडीएम ने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई की समय से अस्पताल पहुँचे नही तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इसके बाद वे सीधे सारे चिकित्सकों के चैंबर में बारी बारी से निरीक्षण किया लेकिन दंत चिकित्सक का चैंबर बंद पाया और उस दौरान चिकित्सक
अनुपस्थित भी मिली इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने चिकित्साधीक्षक डॉ मनोज एक्का को सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय से अस्पताल पहुँचने के निर्देश दिए उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि अगर कोई भी समय से अस्पताल नही आये तो वेतन काटने कज कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।उसके बाद उन्होंने पैथलॉजी ,एएफएचएस कक्ष( बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण का कक्ष) पहुँचे जहां सारे कर्मचारी मौजूद रहे।इसके बाद टीवी कक्ष ,आईसीजी कक्ष का निरीक्षण किया जहाँ कुछ सामग्री उपलब्ध नही थे जिस पर जिले पर रिपोर्टिंग कर उसे मंगवाने के निर्देश दिए।उन्होंने 102 ,108 एम्बुलैंस के दो दिनों के दौरान लाये गए पेसेंटो का ब्यौरा लिया।इसके बावत मरीजो से भी बात चीत की।एक मरीज एम्बुलैंस अभाव में मरने के मामले में पूछताछ किया ।इसके बाद आयुष्मान भारत कक्ष पहुँच कर बनाये जाने बारे में जानकारी ली जिस पर बताया कि 15086 लोगों का लक्ष्य था जिस पर 13086 लोगों का कार्ड बन चुका है।इस पर एसडीएम ने कहा कि जिन गांवों में लक्ष्य पूरा हो चुका है वहां कैम्प ना लगाए जहां कम बने है वहां पर कैम्प लगाए जहाँ कम बने है जिससे सरकार के इस योजना का लाभ आदिवासी गरीबो को मिल सके।इसके बाद उन्होंने महिला डॉक्टर से महिला मरीज़ो के बारे में जानकारी ली जिस पर बताया गया कि सोमवार को 130 मरीज़ो का चेक अप किया गया था।पैथलॉजी में सीरिंज की कमी पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।एक्सरे रूम में फ़िल्म नही होने पर जिले पर रिपोर्ट बनाकर भेजने की बात कही।इसके बाद उन्होंने पुरुष वार्ड व महिला वार्ड का निरीक्षण किया वहीं मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी लिया।इसके बाद उन्होंने बाथरूम व महिला वार्ड में गंदगी पाकर उसे तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।पुरुष वार्ड में मिलने वाले दवाईयों के बारे में जानकारी ली उसके बाद महिला वार्ड का निरीक्षण किया।