हिण्डाल्को से जुड़े देश के टॉप कॉलेज से आए 95 यंग ग्रेजुएट इंजीनियर्स

ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनीज के लिए शुरू किया किया ट्रेनिंग प्रोग्राम

रेणुकूट, 11 जुलाई। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को रेणुकूट में देश के चुनिंदा प्रौद्योगिकी संस्थानों से इन्जीनियरिंग लीडरशिप कर्यक्रम के तहत 19 महिला इंजीनियर समेत कुल 95 ग्रेजुएट इन्जीनियर्स का चयन किया गया। कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए चुने गए इंजीनियर्स के लिए एच.आर. एवं ट्रेनिंग विभाग द्वारा 11 जुलाई को ऑन बोर्ड इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हिण्डाल्को रेणुकूट में किया गया। हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के एच. आर. हेड सतीश आनंद, महान एल्युमिनियम के यूनिट हेड रतन सोमानी, रिडक्शन प्लांट के प्रमुख डॉ जगपाल सिंह, अल्युमिना प्लांट के प्रमुख शब्देन्दु मोहन, हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ भास्कर दत्ता के साथ नवागत ग्रेजुएट इन्जीनियर्स ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
हिण्डाल्को में नवागत यंग इंजीनियर प्रोफेशनल्स का स्वागत करते हुए एचआर हेड सतीश आनंद ने कहा कि यहां पर सीखने के लिए बहुत कुछ है बस खुद में लर्निंग अप्रोच और शार्प ऑबजर्वेशन होनी चाहिए। उन्होंने कहा, लगभग 60 साल पुराने प्लांट में काम करना जितना चुनौतीपूर्ण है उससे अधिक यहां ग्रोथ के चांसेज हैं। उन्होंने यंग इंजीनियर्स को रेणुकूट के स्वस्थ एवं हरे-भरे वातावरण में मन लगाकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं महान के यूनिट हेड रतन सोमानी ने कहा कि हमें नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी पढ़ने की आदत नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि किताबें ही हैं जो हमें सफलता की सीढ़ी चढ़ने में मदद करती है। उन्होंने इंजीनियर्स को विभिन्न प्लांटों में जाने के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की जानकारी रखने एवं उनके सही इस्तेमाल को लेकर सजग किया। बता दें कि सालभर तक चलने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आईआईटी बीएचयू, एनआईटी, बिट्स-पिलानी, आईएसएम-धनबाद, एचबीटीआई-कानपुर, बीके बिड़ला इन्स्टीट्यूट, जादवपुर यूनिवर्सिटी, वनस्थली यूनिवर्सिटी एवं एमएनआईटी जैसे देश के जाने-माने संस्थान से आए इंजीनियर्स को हिण्डाल्को ग्रुप कंपनीज के काम- काज से रूबरू कराया जाएगा। साढ़े छः सप्ताह तक चलने वाले प्रथम फेज के प्रशिक्षण के दौरान ग्रेजुएट इन्जीनियर ट्रेनीज़ को विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा रेणुपॉवर, महान अल्युमिनियम, मेटल बिजनेस, अल्युमिनियम-प्रोजेक्ट्स, मार्केटिंग, वैल्यू चेन, फायनांस स्ट्रटेजी, सेफ़्टी, सस्टेनेबिलिटी, एन्वायरमेंट, माइनिंग, कॉर्पोरेट आई0टी0, पॉवर, एच0आर0, डब्ल्यु0सी0एम0, सी0एस0आर0 जैसे विषयों सहित विभिन्न प्लाण्टों में शॉपफ्लोर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद सालभर की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ट्रेनीज़ को समूह के मेटल बिजनेस की विभिन्न इकाईयों में भेजा जाएगा। ट्रेनीज के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का संचालन राहुल त्रिपाठी ने किया वहीं ट्रेनिंग विभाग के एसपी जोश ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली। इंडक्शन के दौरान यंग इंजीनियर्स को सर्वप्रथम सेफ्टी की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Translate »