स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मेडिकल कैंप का किया गया उद्घाटन

-जिले केआठो ब्लाकों को दिया 108 नम्बर एंबुलेंस का तोहफा।

-अलग-अलग विभागों ने लगाया प्रदर्शनी मेला।

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)बभनी विकास खंड के सेवा समर्पण संस्थान कारीडांड चपकी में आयोजित विराट स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जहां अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के द्वारा अपनी- अपनी प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया।जिसमें स्वास्थ्य मेला, प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन पोषण स्वास्थ्य मेला, कृषि मेला, पशुपालन विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के द्वारा किया गया उत्पादन व आयरन रिमूव किट, फ्लोराइड किट का आयोजन किया गया।विराट स्वास्थ्य मेला के तहत 400 चिकित्सकों की टीम बुलाई गई है। जिससे 4 जुलाई तक हर तरह के रोगियों का उपचार किया जाएगा, और स्वास्थ्य मंत्री ने सोनभद्र जिले के आठों ब्लाकों में 108 एंबुलेंस का तोहफा दिया।

11:50 बजे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा.सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सरश्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 1:10 बजे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सबका साथ- साथ सबका विकास के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का हक सबको दिया जाना चाहिए, चिकित्सकिय सुविधा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या अधिक व बेडों की कमी पाई जाती है, जिसे पूरा करने में समय भी लग सकते हैं, तब तक आप चिकित्सकों का सहयोग भी कर सकते हैं । स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम के संबंध में मंत्रीजी ने कहा कि हमारी सरकार राष्ट्रवादी विचारधारा की है, राष्ट्रवाद का मतलब सीमा पर जंग करना ही नहीं है, राष्ट्रवाद का मतलब देश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को विकास, सुख, संपन्न व समृद्ध करना है। प्रधानमंत्री योजना के तहत जन आरोग्य, आयुष्मान भारत कार्ड दिया गया है, इसकी शुरुआत 23सितंबर 2018 को हुई थी।

इसके तहत पांच लाख रुपये प्रति वर्ष लोगों को उपचार के लिए मिल रहा है ।इससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी बड़ी से बड़ी बिमारी का ईलाज करा सकता है ।आगे उन्होंने कहा वर्ष 2011 में केंद्र व राज्य में दूसरी सरकार थी, उस समय जो जनगणना हुआ वो सबका साथ सबका विकास के तहत नहीं हुआ।

वह जनगणना अपने जातिवाद ,अपना समाजवाद व वोटबैंक के तहत जनगणना हुआ था।जबकि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर चलती है। स्वछता मिशन अभियान के तहत हर घर में शौचालय दिया गया है। इससे लगभग 60फीसदी बिमारी में कमी हो गई है।इस दौरान कार्यक्रम में राम शकल सांसद राज्यसभा, पकौड़ी लाल कोल सांसद अपनादल, छोटे लाल खरवार पूर्व सांसद, अमरेश पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, भूपेश चौबे सदर विधायक, संजय गोंड विधायक ओबरा, हरीराम चेरो विधायक दुद्धी, श्रीराम पाठक ,वीरेंद्र शुक्ला, आनंदजी सह संगठन मंत्री, कृष्ण गोपालजी, सोनाबच्चा अग्रहरी, देव नरायन सिंह खरवार, बाबुलाल, अमरदेव पांडेय, खंड सहकार्यवाहक संदीप सिंह, संपर्क मंत्री, जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ,अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र ,खंड शिक्षाधिकारी बभनी संजय कुमार ,खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एस पी सहाय सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।

Translate »